Priyanka Chopra से लेकर Bharti Singh तक, बिना मेकअप के कुछ ऐसी दिखती हैं ये एक्ट्रेसेस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर भारती सिंह (Bharti Singh) तक, यहां देखें बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं.
कैटरीना कैफ बिना मेकअप के भी उतनी ही खूबसूरत और हसीन लगती हैं, जितना मेकअप कैरी करने के बाद. कैटरीना की यह तस्वीर इस बात की गवाह है.
कॉमेडियन भारती सिंह को ज्यादातर हमने हैवी मेकअप कैरी किया हुआ देखा है. यह उनकी बिना मेकअप के तस्वीर है.
आलिया भट्ट बिना मेकअप के भी बेहद क्यूट और खूबसूरत दिखती हैं. आलिया की यह तस्वीर उनके बीच लुक है.
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दीपिका इस तस्वीर में बिना मेकअप किए, बालों को चेहरे पर लटकाए दिख रही हैं.
करीना कपूर खान को अक्सर बिना मेकअप के देखा गया है. करीना का चेहरा बिना मेकअप के भी खूब ग्लो करता है.
प्रियंका चोपड़ा की स्किन बिना मेकअप के भी खूब ग्लो करती है. इस तस्वीर में वह धूप में एकदम डायमंड-सी चमकती हुई दिख रही हैं.
सारा अली खान ने इस फोटो में मेकअप कैरी नहीं किया है. सारा बिना मेकअप के भी बेहद क्यूट और खूबसूरत दिखाई देती हैं.