प्रियंका चोपड़ा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 'ग्लोबट्रोटर' से 6 साल बाद कमबैक करने जा रहीं देसी गर्ल
एस एस राजामौली की फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा अब 6 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं. 'ग्लोबट्रॉटर' का आज फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया जिसमें प्रियंका पीली साड़ी में नजर आ रही हैं. फिल्म में उनका रोल मंदाकिनी का होगा.
फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर ये साफ पता चल रहा है कि एक्शन इसमें फुल एक्शन मोड में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाकारा ने इस बिग बजट फिल्म के लिए तगड़ी फीस की भी डिमांड की है.
बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का चलाने के बाद अब हॉलीवुड में भी हसीना अपने टैलेंट से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. देसी गर्ल की वापसी को लेकर उनके फैंस के बीच गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. एस एस राजामौली की इस फिल्म के लिए फैंस के बीच अभी से तगड़ा बज बना हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा पिछले 25 सालों से फिल्मी पर्दे पर अपने जबरदस्त अदाकारी का प्रमाण दे रही हैं. साल 2000 में महज 17 साल की उम्र में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया और इसी से उनके बॉलीवुड के रास्ते खुल गए.
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड में अपने परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ हॉलीवुड में भी सब देसी गर्ल अपने कदम जमा चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'डॉन 2', 'बाजीराव मस्तानी', 'मैरी कॉम', 'बर्फी', 'द स्काई इस पिंक' और 'कृष 3' जैसी फिल्मों में काम कर हर बार अपनी वर्सेटालिटी साबित की.
2021 में रिलीज हुई फिल्म 'द वाइट टाइगर' एक्ट्रेस की आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी. लेकिन इसके पहले ही उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू कर किया था. देसी गर्ल ने 2017 में बे वॉच से हॉलीवुड के करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनके एक्टिंग को खूब सराहा गया.
लेकिन इसके पहले उन्हें अमरीकन टीवी सीरीज क्वांटिको में देखा गया जो 2015–18 तक प्रसारित हुई. बिना किसी गॉड फादर के प्रियंका चोपड़ा ने अकेले अपने मेहनत और टैलेंट से ग्लोबल लेवल पर ऐसा आयाम अचीव किया है. आज उनकी गिनती हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होता है.
सोशल मीडिया हो या थिएटर्स फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की एक झलक को बेकरार रहते हैं. देसी गर्ल अपने स्टाइल और फैशन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 93.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उनके हर एक पोस्ट को बहुत पसंद करते हैं.
अब 6 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने कमबैक के लिए प्रियंका चोपड़ा ने कमर कस ली है. अपने करियर में प्रियंका चोपड़ा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन आज ग्लोबल लेवल पर उनकी अलग पहचान है और हर कोई उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहता है.