Pride Month: समाज की सोच को आईना दिखाती हैं गे और लेस्बियन रिश्तों पर बनी ये 7 फिल्में, LGBTQ का करती है समर्थन
अलीगढ़- 26 फरवरी 2016 को रिलीज हुई यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी. इसमें मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी' के एक गे प्रोफेसर रामचंद्र सिरास का रोल निभाया था. बता दें कि रामचंद्र सिरास का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था.
बधाई दो- बधाई दो में राजकुमार राव और गुलशन देवैया जैसे बेहतरीन एक्टर नजर आए थे. गुलशन ने समलैंगिक का किरदार निभाया था. उनका किरदार राजकुमार राव के किरदार से शादी करना चाहता था. बता दें कि इस फिल्म की तारीफ एलजीबीटीक्यू समुदाय ने भी की थी.
मजा मा- मजा मा फिल्म अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी जिसमें मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने पल्लवी पटेल का रोल निभाया था. पल्लवी के रोल में माधुरी को लेस्बियन महिला के रूप में दिखाया गया था. पल्लवी LGBTQIA+ की कार्यकर्ता भी हैं. जब उसके लेस्बियन होने की बात उसके परिवार को पता चलती है तो उसका परिवार उससे दूर होने लगता है.
बॉम्बे टॉकीज- 4 कहानियों वाली यह फिल्म भी काफी चर्चा में रही थी. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने मिलकर किया था. इसमें रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम के एक लिपलॉक सीन ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
कपूर एंड संस- 18 मार्च 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में अहम रोल ऋषि कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, रत्ना पाठक शाह और फवाद खान ने निभाया था. फवाद राहुल नाम के एक समलैंगिक के रोल में नजर आए थे. यह फिल्म शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी थी.
शुभ मंगल ज्यादा सावधान- शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी. फिल्म में समलैंगिक संबंधों को हास्य के रूप में दिखाया गया था. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब तालियां बटोरी थी. शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अहम रोल में नजर आए थे.
द ओल्ड गार्ड- यह एक हॉलीवुड फिल्म थी इसमें ओल्ड गार्ड के दो मेंबर जो और निकी के बीच के समलैंगिक संबंध को दर्शाया गया था. 10 जुलाई 2020 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन जीना प्रिंस बाइटवुड ने किया था.