फिल्म में 'रेन डांस' कर खूब ट्रोल हुई थीं Preeti Jhangiani, इस वजह से लिया एक्टिंग से ब्रेक, अब OTT पर की वापसी
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने 2000 में मोहब्ब्तें फिल्म से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में वह बेहद सिंपल और स्वीट लड़की के रोल में नजर आई थीं.
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बातचीत में बताया कि एक फिल्म में रेन डांस कर वह लोगों के निशाने पर आ गई थीं. वह सीक्वेंस लोगों को पसंद नहीं आया था.
उन्होंने कहा- मुझसे भी बुरा कई एक्टर्स ने रेन सीक्वेंस किया है, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मेरे साथ क्या गलत हुआ.
मुझे लगता है कि फिल्म और डायरेक्शन भी मायने रखता है. अगर फिल्म सही है तो रोल भी सही लगता है.
प्रीति ने कहा कि उन्हें बार बार स्वीट सिंपल लड़की का रोल मिलने लगा था और जब उन्होंने दूसरे तरह का रोल किया तो लोगों को पसंद नहीं आया. इस वजह से उन्हें एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा था.
उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी और रिएलिटी शो बहुत ऑफर हुए, लेकिन वह नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उसमें बहुत देर देर तक शूट करना पड़ता है.
प्रीति फिलहाल सोनी लिव की वेब सीरीज में शरमन जोशी और मोना सिंह के साथ नजर आ रही हैं.