Bollywood Movies Release In 2023 : बीटाउन की वो फ्रेश जोड़ियां, जिन्हें बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए बेकरार हैं फैंस
प्रभास और कृति सैनन – प्रभास और कृति कई दिनों तक अफने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था. वहीं अब फैन दोनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. इनकी जोड़ी फ़िल्म ‘आदिपुरुष‘ में दिखेगी.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर - बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का फैंस को भी काफी इंतजार है.
अजय देवगन और प्रियामणि – एक्टर अजय देवगन की फ़िल्म ‘मैदान‘ भी अगले साल ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. जिसमें वो एक्ट्रेस प्रियामणि के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
शाहरुख़ ख़ान और नयनतारा – ये जोड़ी फिल्म ‘जवान‘ में नजर आने वाली है. इसमें दोनों की लव केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म 2023 में रिलीज़ होगी.
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना – रणबीर कपूर साउथ स्टार रश्मिका के साथ फ़िल्म ‘एनिमल’ भी नजर आएंगे. दोनों की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.
सलमान ख़ान और पूजा हेगड़े – बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान साल 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ में दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.