Lock Upp: पूनम पांडे के फैंस को लगा बड़ा झटका, सायशा से हार कर शो से बाहर हुईं एक्ट्रेस
ABP Live | 03 May 2022 08:21 PM (IST)
1
रियलिटी शो 'लॉक अप' से पूनम पांडे बाहर हो गई हैं. उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता था. लेकिन एक टास्क के दौरान वह एलिमिनेट हो गई.
2
यह देख दर्शक हैरान रह गए. पूनम और सायशा शिंदे के बीच एक अखाड़ा टास्क हुआ. जिसमें सायशा जीत जाती हैं और पूनम हार जाती हैं.
3
इसके बाद उन्हें 'लॉक अप' से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. पूनम टास्क हारने के बाद बहुत रोई.
4
लॉक अप से जाने से पहले करण कुंद्रा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, आपकी शो में एक सराहनीय यात्रा रही है.
5
पूनम ने शो में अपने जिंदगी के कई राज से पर्दे उठाए थे. उन्होंने दर्शकों से किया वादा भी निभाया था. लेकिन फिनाले से ठीक पहले वह बाहर हो गईं.
6
'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.