Eid Al Fitr 2022: करीना कपूर ने बच्चों और सैफ अली खान के साथ शेयर की पर्फेक्ट PIC, साथ में दिखा पूरा परिवार
करीना कपूर खान ने परिवार के साथ ईद मनाई. इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
करीना कपूर खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ईद मुबारक उस परिवार की ओर से जो हमेशा एक परफेक्ट तस्वीर खिंचवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी सफल होते नहीं.''
सोहा अली खान ने परिवार के साथ ईद मनाई. अभिनेता ने समारोह से दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. एक तस्वीर में उनके अभिनेता पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू भी हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आपको और आपके परिवार को शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं और ईद-उल-फितर #eidmubarak की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
इस तस्वीर में सोहा गुलाबी सलवार-सूट में कुणाल के साथ बैठी है, जो कुर्ता-पायजामा में है. उनकी बेटी इनाया लेमन ग्रीन लहंगे में नजर आ रही है और अपने पैरेंट्स के साथ फर्श पर बैठी है और कैमरे की तरफ पीठ कर रही है.