वेडिंग फंक्शन में दिखना है क्लासी बहू, पूजा हेगड़े के इन साड़ी लुक्स को करें फॉलो
घर में कोई फंक्शन हो या शादी में जाना हो, अगर आप क्लासी साड़ी लुक चाहती हैं तो पूजा हेगड़े से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
गोल्डन कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. पूजा की तरह गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग जूलरी कैरी करके आप एलिगेंट दिख सकती हैं.
घर में पूजा हो तो येलो कलर एक परफेक्ट ऑप्शन रहता है. आप येलो साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. हैवी झुमकों और बिंदी आपके लुक को देसी टच देंगे.
टिशू की साड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं. आप गणेश पूजा की तरह टिशू साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी पेयर कर सकती हैं. ये आपको देसी लुक देगा.
कांजीवरम साड़ियां हर तरह के फंक्शन में ट्रेंडी दिखती हैं. मैचिंग जूलरी और बिंदी के साथ आप इसे क्लासी टच दे सकती हैं.
अगर साउथ इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी के साथ बालों में गजरा खूब जचेगा.
सिंपल और सॉफ्ट लुक के लिए पूजा हेगड़े की तरह ओपल ग्रीन ऑरगैंजा साड़ी ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ लाल चूड़ियां और बिंदी आपको एस्थेटिक बनाएगा.
अगर कुछ सिंपल लुक ढूंढ रही हैं तो पूजा की तरह प्लेन सिल्क साड़ी को कलरफुल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.