महंगी गाड़ियां, आलीशान घर...लैविश लाइफ जीती हैं पूजा हेगड़े, जानिए कितने करोड़ की हैं मालकिन
पूजा हेगड़े का एक्टिंग करियर तमिल फिल्म ‘मूगामूडू’ से शुरू हुआ था. जो साल 2012 में आई. एक्ट्रेस की पहली फिल्म ही सुपरहिट रही और वो रातों रात स्टार बन गई.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड-साउथ इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
पूजा अपने सफल करियर की वजह से करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी बन चुकी हैं. लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ पूजा 51 करोड़ रुपए है.
पूजा की कमाई का बड़ा जरिया फिल्में ही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस एडवर्टाइजमेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एक फिल्म के 3 से 4 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस जार्च करती हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक्ट्रेस करीब 40 लाख रुपए लेती हैं.
लैविश लाइफ की बात करें तो पूजा के पास मुंबई और हैदराबाद में आलीशान घर के अलावा 2 करोड़ रुपए की पोर्शे केयेन, 60 लाख रुपए की जगुआर और 80 लाख रुपए की ऑडी क्यू-7 जैसी कारें भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े बॉलीवुड में आखिरी बार ‘देवा’ और साउथ में ‘रेट्रो’ में नजर आ थी.