Birthday Special: डैडी संग किस और फिर शराब ने डुबो दिया करियर...कौन हैं ये बॉलीवुड की विवादों वाली 'क्वीन'
हम बात कर रहे हैं पूजा भट्ट की जो, मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी हैं. पूजा भट्ट ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं और उन्हें बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस में शुमार किया जाता रहा है.
90 के दशक में दिल है कि मानता नहीं, सड़क और जख्मी जैसी फिल्मों के जरिए पूजा भट्ट ग्लैमर और सनसनी का दूसरा नाम बन चुकी थीं. लाखों फैन्स और हर किसी की जुबां पर बस पूजा भट्ट का नाम.
पचास साल से ज्यादा उम्र की हो चुकीं पूजा भट्ट को उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी जिंदगी के विवादों को लेकर जाना जाता है. 1972 में भट्ट परिवार में पैदा हुई पूजा महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण की बेटी हैं.
मां किरण से पिता महेश भट्ट अलग हो गए और फिर सोनी राजदान से शादी रचा ली. ये बात बचपन से ही पूजा को नागवार थी और वो सोनी राजदान को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं, हालांकि वक्त के साथ चीजें बदलीं और अब दोनों के बीच रिश्ते की नफरत प्यार में तब्दील हो चुकी है.
पूजा भट्ट ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म डैडी के साथ की थी. इस फिल्म में पिता महेश भट्ट ने पूजा को डायरेक्ट किया था. पहली ही फिल्म के लिए पूजा भट्ट को न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. खास बात ये कि डेब्यू के वक्त पूजा की उम्र महज 17 साल थी.
इसके बाद आया विवादों का दौर, एक मैगजीन के कवर के लिए पूजा भट्ट ने अपने पिता को लिप टू लिप किस किया था. ये विवाद और ज्यादा तब तेज हो गया था जब महेश भट्ट ने कहा था कि अगर पूजा मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता.
महेश भट्ट के इस बयान से इतना बवाल हुआ था कि कुछ गुस्साए लोगों ने महेश को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी. इसके बाद काफी कम उम्र में ही पूजा भट्ट को शराब की लत लग गई थी और इसकी वजह से उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों और विवादों का सामना भी करना पड़ा था.
पूजा इस कदर शराब की आदी हो चुकी थीं कि उन्हें लगने लगा था कि वो शराब की वजह से मौत की कगार पर पहुंच गई हैं. हालांकि बाद में पिता महेश भट्ट के कहने पर पूजा भट्ट ने शराब की बुरी आदत से खुद को दूर कर लिया.