कभी हकलाकर बोलने पर लोग उड़ाते थे मजाक...फिर एक्टर ने यूं मनवाया एक्टिंग का लोहा और बना बेस्ट वीओ आर्टिस्ट, पहचाना ?
दरअसल बात कर रहे फिल्म एक्टर शरद केलकर की. शरद ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की और कई फिल्मों में अहम किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. टीवी पर उतरन और एजेंट राघव जैसे शो से घर-घर तक पहचान बनाई, फिर तान्हा जी और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोगों को चौंका दिया.
शरद केलकर खुद कई मौकों पर बता चुके हैं कि बचपन में वो खुलकर बोल भी नहीं पाते थे. शरद बचपन के दिनों में स्पीच डिसऑर्डर से पीड़ित थे और हकालकर बोलते थे. हालांकि दो साल की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के दम पर उन्होंने इससे छुटकारा पा लिया. शरद केलकर ने खुलासा किया कि हकलाने के वजह से उन्हें कई बार बुली भी किया गया.
कभी हकलाने वाले इस बच्चे के लिए एक्टिंग जैसा पेशा बहुत दूर की कौड़ी था. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के जरिए उन्होंने संघर्ष पार कर कामयाबी का मुकाम हासिल किया. हालांकि शरद को कई सारे रिजेक्शन्स का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
मध्य प्रदेश के रहने वाले शरद केलकर एक जिम ट्रेनर के तौर पर काम किया करते थे. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने फिटनेस में करियर बनाने की ठानी और खुद का जिम ग्वालियर में खोला. एक बार वो अपने कजिन से मिलने मुंबई आए हुए थे, यहीं पर उन्हें एक शो में रैंप वॉक करने का ऑफर मिला था.
शरद केलकर इस प्रस्ताव को मौका मानकर आगे बढ़े और ग्रासिम मिस्टर इंडिया के फाइनलिस्ट बने. अचानक सुर्खियों में आए शरद को टीवी इंडस्ट्री से भी ऑफर मिलने शुरू हुए और उनका करियर पटरी पर चल पड़ा.
साल 2005 में शरद केलकर ने कीर्ति गायकवाड़ से शादी की थी और वो एक खुशनुमा पारिवारिक जिंदगी जीने वाले सेलिब्रिटिज में शुमार हैं.