Films Hit Despite Boycott: 'पीके' से 'पद्मावत' तक, इन फिल्मों को लेकर भी उठी बायकॉट की मांग पर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा असर
बीते कुछ महीनों में कई फिल्में आईं और गईं, लेकिन लाल सिंह चड्ढा, शमशेरा, लाइगर और रक्षाबंधन जैसी ज्यादातर बिग बजट फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ढेर होता ही देखा गया है. इसकी बड़ी वजह रही फिल्मों के खिलाफ उठी बायकॉट ट्रेंड, जिस वजह से फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ा है. हालांकि, बायकॉट की मांग इससे पहले भी कई फिल्मों को लेकर उठीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर नहीं रहा. चलिए बताते हैं आपको उन फिल्मों के नाम..
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' (Padmavat) की रिलीज के समय काफी हंगामा हुआ था. फिल्म के पोस्टर्स तक जलाए गए थे. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, 302.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
आमिर खान की पीके (PK) को लेकर भी बायकॉट की मांग उठी थी. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 340 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
लिस्ट में आमिर खान की एक और फिल्म दंगल (Dangal) भी शामिल है. साल 2016 में आई इस फिल्म के खिलाफ विरोध की वजह रही थी आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव का एक पुराने बयान, जिसमें उन्होंने भारत में डर लगने की बात कही थी. हालांकि, विरोध के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में करीब 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान (My Name Is Khan) की टैग लाइन ‘माई नेम इज खान एंड आई एम नॉट ए टैरेरिस्ट’ के कारण इसका काफी विरोध हुआ था. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 223 करोड़ की कमाई की थी.
इसी साल रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बड़े पर्दे पर काफी हिट रही थी. हालांकि, कमाठीपुरा के स्थानीय लोगों ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिस वजह से इसे भी विवादों का सामना करना पड़ा था.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में दिखाए गए मुस्लिम विलेन को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था.