Celebs At Tseries Ganesha Darshan: सारा से लेकर सिद्धार्थ तक, टी-सीरीज के ऑफिस में गणपति के दर्शन करने पहुंचे ये सितारे
बॉलीवुड सेलेब्स की लोकप्रियता ऐसी है कि वह जहां जाते हैं उनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इन दिनों जब मुंबई में गणेश उत्सव (Ganpati Puja 2022) की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, तो इस मौके पर बीटाउन सेलेब्स भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते पाए जा रहे हैं.
हाल ही में भूषण कुमार के टी-सीरीज (T-series Office) ऑफिस में गणपति बप्पा की पूजा रखी गई थी. इस दौरान कई सेलेब्स को एक साथ स्पॉट किया गया.
बॉलिवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मु्ंबई के टी-सीरीज ऑफिस में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने मैरून शेड का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था.
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार काले रंग का कुर्ता आउटफिट में बप्पा के दर्शन करते कैमरे में कैद हुए.
एक्ट्रेस सारा अली खान सफेद रंग के एथनिक में बेहद प्यारी लग रही थीं.
बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया टी-सीरीज के ऑफिस में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान डीनो हाथ जोड़कर बप्पा की पूजा करते नजर आए.
गणपति बप्पा के दर्शन के लिए इकट्ठे हुए सभी सेलेब्स की झलकें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.