Pathaan से पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी Deepika Padukone की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचा था बवाल, मिली थी शानदार ओपनिंग
दीपिका पादुकोण की इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्में जबरदस्त कमाई करती रही हैं. आज से ठीक 5 साल पहले इसी दिन यानी 25 जनवरी को दीपिका की एक और फिल्म रिलीज हुई थी.
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर जमकर विवाद हुई था और इस सब के बावजूद फिल्म ने जमकर कमाई की थी.
अब देखना ये होगा कि दीपिका बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं या नहीं. आज हम आपको उनकी बेस्ट ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर उनकी 'पद्मावत' है. इस फिल्म ने भी तमाम विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 24 करोड़ की कमाई की थी. इसमें एक दिन पहले किए गए पेड रिव्यूज शामिल है.
इस लिस्ट में उनकी दूसरी फिल्म भी शाहरुख खान के साथ ही थी. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 33 करोड़ की कमाई की थी.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर उनकी ये जवानी है दीवानी है. इसमें वो रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखीं थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 19 करोड़ की कमाई की थी.
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर दीपिका और रणवीर स्टारर राम लीला है. फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ की कमाई की थी.
इस लिस्ट में छठे स्थान पर उनकी जॉन अब्राहम से साथ आई फिल्म रेस 2 है. खास बात ये है कि ये फिल्म भी 25 जनवरी को ही रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ की कमाई की थी.