Pathaan: कभी 126 किलो के थे 'पठान' में नजर आने वाले आकाश बठीजा, फिल्म में रोल पाने के लिए 6 महीने में किया खुद फिट
आकाश बठीजा बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है. जिन्होंने फिल्म 'इशकजादे' से अर्जुन कपूर के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी.
इसके बाद वो 'वीर शिवाजी' और 'अमिता का अमित' जैसे टीवी शोज में नजर आए. लेकिन उन्हें असली पहचान अब फिल्म 'पठान' के जरिए मिली है.
इस फिल्म में आकाश ने शाहरुख खान के साथ खुफिया एजेंसी JOCR के मेंबर की भूमिका निभाई है. फिल्म में एक्टर के काम की तो तारीफ हो ही रही है. साथ ही हर कोई आकाश का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर भी हैरान हो गया है.
दऱअसल 'पठान' में काम करने से पहले आकाश का वजन 126 किलो था. लेकिन जब उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला तो एक्टर ने 6 महीने तक कड़ी मेहनत की और खुद को फिट किया.
बता दें कि 'इशकजादे' के बाद एक्टर अपनी पढ़ाई के चलते फिल्मों से दूर हो गए थे. लेकिन अब वो एक बार फिर 'पठान' से बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं.
बताते चलें कि 'पठान' के जरिए शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है.