Sidharth Kiara Wedding: जानिए कौन हैं बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन वीना नागदा, जो कियारा के हाथों में लगाएंगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी
ABP Live | 03 Feb 2023 03:29 PM (IST)
1
कियारा आडवाणी के हाथों में मेहंदी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन कही जाने वाली वीना नागदा लगाने वाली हैं.
2
वीना नागदा एक सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं. जो इससे पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत कई हसीनाओं को उनके साजन के नाम की मेहंदी लगा चुकी है.
3
दअऱसल इस बात की अटकलें तब लगनी शुरू हुई जब वीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ये बताया कि वो राजस्थान के लिए रवाना हो रही हैं.
4
वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल को भी उनकी शादी में मेहंदी लगाने वाली वीना ही थी.
5
वीना अक्सर सेलेब्रिटीज को मेहंदी लगाते हुए अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
6
बता दें कि वीना ना सिर्फ रियल बल्कि फिल्मों में भी मेंहदी लगाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद होती हैं.