Pataudi Girls: ननद सोहा अली खान और भाभी करीना कपूर खान में हुआ तगड़ा कॉम्पीटिशन, फैशन शो में एक से एक अंदाज में पहुंची दोनों
Pataudi Girls At Lakme Fashion Show 2021: लैक्मे फैशन वीक में पटौदी फैमिली की स्टार गर्ल्स ने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया. इस दौरान रैंप पर करीना कपूर खान और सोहा अली खान ने अपने स्टाइल से सभी को खूब इंप्रेस कर दिया.
करीना कपूर खान ने रैंप पर जो स्टाइलिश प्रेजेंटेशन दी उसे देखकर हर कोई भूल गया कि करीना कुछ वक्त पहले ही दूसरे बच्चे की मां बनी हैं.
वहीं दूसरी तरफ सोहा अली खान ने ट्यूब गाउन से हर किसी के दिल पर कब्जा कर लिया.
सोहा अली खान ब्लैक गाउन में जैसे ही रैंप पर उतरी तो बस हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
ट्रेडिशनल लुक्स के लिए मशहूर सोहा अली खान ने वेस्टर्न आउटफिट्स में भी खूब लाइमलाइट बटोरी.
बात करें करीना कपूर खान की तो करीना लैक्मे का फेस हैं. ऐसे में बेबो हर साल एक से एक लुक में इस इवेंट में शिरकत करती हैं.
सिल्वर ड्रेस के साथ करीना कपूर खान ने सिल्वर ही हील्स पहनी. सामने आई इस क्लिक में आप देख सकते हैं कि करीना ने बेहद ही शानदार अंदाज में अपनी हील्स फ्लॉन्ट की.
हर साल करीना कपूर खान के लुक के फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं.
करीना कपूर खान ने अपने इस लुक को सपोर्ट करने के लिए डार्क मरून लिप शेड लगाया हुआ था.
वहीं सोहा अली खान वे अपने इस फेयरी लुक को सपोर्ट करने के लिए लाइन वेट ज्वैलरी पहनी थी.
बता दें कि करीना कपूर खान और सोहा अली खान रिश्ते में सगी ननद-भाभी हैं.