Arjun Rampal से लेकर Farhan Akhtar तक, तलाक के बाद लिव इन रिलेशन में हैं ये Bollywood Celebs
Arbaaz Khan - Giorgia Andriani: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बाद अरबाज खान विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रीयानी के संपर्क में आए और फिलहाल दोनों लिव इन में रह रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Arjun Rampal - Gabriella Demetriades: अर्जुन रामपाल ने पहली शादी मेहर जेसिया से की थी लेकिन 20 साल के रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए और अब अर्जुन गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं और उनके साथ लिव इन में भी हैं. खास बात ये है कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स लिव इन में रहते हुए एक बच्चे को जन्म भी दे चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Mahi Gill: माही गिल ने काफी सालों तक अपनी पहली शादी की बात छिपा कर रखी थी. उनकी वो शादी काफी कम समय में ही टूट गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 2019 से लिव इन में रह रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Farhan Akhtar – Shibani Dandekar: 2016 में फरहान अख्तर ने पहली पत्नी अधूना भबानी से तलाक लिया था, जिसके बाद ही उन्होंने शिबानी दांडेकर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. शिबानी एक वीजे और मॉडल हैं और दोनों फिलहाल लिव इन में रह रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन ने पहली शादी अनुराग कश्यप संग की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. तलाक के बाद वो इजरायल के म्यूजिशियन गाए हर्षबर्ग के साथ लिव इन में हैं और एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)