Parveen Babi Birth Anniversary: मौत ने पहले परवीन बाबी ने बदला था धर्म, फिर भी क्यों मुस्लिम रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार?
परवीन बाबी 70 और 80 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. एक्ट्रेस जितना अपनी खूबसूती को लेकर चर्चा में रहती थीं उतना ही उनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहता था.
एक्ट्रेस का जन्म गुजरात के जूनागड़ में हुआ था. अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने साल 1973 में आई फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में परवीन बाबी के साथ गौतम सरीन और सलीम दुर्रानी लीड रोल में नजर आए थे.
परवीन बाबी को लेकर चर्चा थी कि उनका अफेयर डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ था. अपने अंतिम दिनों में एक्ट्रेस को पैरानॉयड सिजोफ्रनिया नाम की बीमारी थी. इस बीमारी की वजह से परवीन बाबी को ऐसा लगने लगा था कि उनके करीबी लोग ही उनकी जान लेना चाहते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई. जिस वक्त परवीन बाबी की लाश उनके फ्लैट में पाई गई थी. उस वक्त जुहू पुलिस स्टेशन में उनके अंतिम संस्कार को लेकर बवाल हो रहा था. ये बवाल प्रीस्ट और परवीन बॉबी की बहनों के बीच था.
दरअसल परवीन बाबी ने अपने अंतिम दिनों में 21 जून 1997 में क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था. पुलिस स्टेशन में उस वक्त तीन प्रीस्ट पहुंचे थे, एक नीले रजिस्टर के साथ जिसमें लिखा था कि परवीन बाबी क्रिश्चियन एंग्लिकन चर्च की मेंबर हैं. इसके मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिंम संस्कार ईसाई रिति- रिवाजों से होना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि ये एक्ट्रेस की आखिरी इच्छा थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ही रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की बहनें अनीजा बॉबी, वेरोना बॉबी ने पुलिस स्टेशन में उनका अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति रिवाजों से करने की बात की थी. बहनों का कहना था कि उनके पास अपनी बहन से जुड़ी कोई मेमोरी नहीं है इसके लिए वो उनकी मौत के बाद सिर्फ उनका अंतिम संस्कार पूरी इज्जत से करना चाहती हैं.
बाबी की आंटी की बेटी फरहत भी उस वक्त मश्ताक बाबी और उनकी फैमिली के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस से फरहत को सोल क्लेमेंट बना दिया था. करीबी रिश्ता होने के कारण परवीन बाबी का अंतिम संस्कार करने का फैसला भी उन्हीं को दिया गया था. इसके बाद संडे के दिन सांता क्रूज ग्रेवयार्ड में मुस्लिम रीति रिवाजों से एक्ट्रेस को दफनाया गया.