Parineeti-Raghav Photo: शादी में परिणीति और राघव चड्ढा ने खेला क्रिकेट, फैमिली संग इन गेम्स के लिए मजे, सामने आई अनदेखी तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए कहा- हमारी शादी से पहले के कुछ रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है.
म्यूजिकल चेयर से लेकर क्रिकेट खेलते हुए परिणीति चोपड़ा ने फोटोज शेयर किए. जिसमें हरभजन सिंह के अलावा राघव चड्ढा और उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों परिणीति चोपड़ा पैर में रस्सी बांधे जाने वाला गेम खेलती हुईं नजर आ रही हैं. फोटोज में हर कोई खुश नजर आ रहा है.
राघव और परिणीति की शादी से पहले फैंस एक झलक पाने के लिए तरस गए थे. हालांकि शादी के बाद उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं जिसने लोगों का दिल जीत लिया.
राघव औप परिणीति की पूरी फैमिली इस फोटो में नजर आ रही हैं. परिवार के साथ इस जोड़ी का प्यार भी देखने को मिल रहा है.
राघव चड्ढा इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी इन गेम्स को खेलते हुए काफी इंजॉय किया.
यहां परिणीति चोपड़ा नींबू और चम्मच दौड़ करती हुई नजर आ रही हैं. इस गेम को खेलते हुए एक्ट्रेस को भी स्कूल के दिनों की याद आ गई.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस तस्वीर में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं. दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार भी साफ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर परिणीति की ये तस्वीरें सामने आई है और वायरल हो रही है. एक्ट्रेस परिणीति को ऑरेंज कलर की टी-शर्ट तो राघव को ब्लू कलर की टी-शर्ट में देखा जा सकता है.