Raghav Chadha के बर्थडे पर Parineeti Chadha ने शेयर कीं Unseen photos, लिखा- 'आप भगवान का दिया बेस्ट गिफ्ट हो मेरे रागाई!'
परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का आज बर्थडे हैं. एक्ट्रेस के पति आज 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में परिणीति ने उन्हें खास पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है.
परिणीति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राघव चड्ढा के साथ कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस के पति के साथ बिताए खास लम्हों की झलक दिख रही है.
पहली फोटो में परिणीति और राघव विदेश की सड़क पर पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता दिख रहा है.
दूसरी तस्वीर में परिणीति पति राघव के साथ अपनी पैरों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस फोटो में परिणीति के पैर राघर के पैरों के साथ क्लिक किए गए हैं.
एक और तस्वीर में परिणीति- राघव के साथ किसी कैफे में डेट एंजॉय करती दिख रही हैं. वे राघव की बाहों में सिमटी नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने पति के लिए खास पोस्ट लिखा है.
परिणीति ने कैप्शन में लिखा- 'आप भगवान का मुझे दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट हो, मेरे रागाई! आपका मन और बुद्धि मुझे हैरान कर देते हैं. आपकी वैल्यू, ईमानदारी और भरोसा मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'परिवार के लिए आपकी कमिटमेंट मुझे हर दिन धन्य महसूस कराती है. आपकी शांति ही मेरी दवा है. आज आफिशियली मेरा फेवरेट दिन है क्योंकि मेरे लिए आज ही आपका जन्म हुआ था. हैप्पी बर्थडे हसबेंड! मुझे चुनने के लिए शुक्रिया.'