शादी के बाद पहली तस्वीर में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं Parineeti Chopra, देखें मेहंदी-संगीत से रिसेप्शन तक की Inside तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और राघव चड्ढा ने बीते दिन राजस्थान के उदयपुर में रॉयल वेडिंग की. वहीं अब कपल की शादी के बाद की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.ये फोटो न्यूली वेड कपल परिणीति और राघव की वेडिंग रिसेप्शन की है.
अपने वेडिंग रिस्पेशन में न्यूली ब्राइड परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की नेट की साड़ी पहनी थी. उनके हाथों में चूड़ा, मेहंदी और मांग में सिंदूर देखा जा सकता है.
वहीं परिणीति के मिस्टर हसबैंड राघव चड्ढा अपने वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक सूटबूट में काफी हैंडसम दिखे. न्यूली वेड कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
image 3
परिणीति और राघव की संगीत सेरमनी में सिंगर नवराज हंस ने अपनी मैजिकल आवाज में खूब समा बांधा था.
इस तस्वीर में परिणीति और राघव नवराज हंस की परफॉर्मेंस एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
परिणीति और राघव की शादी में एक्ट्रेस की बीएफएफ और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी पहुंची थीं. सानिया ने परिणीति की शादी ये ये इनसाइड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सानिया मिर्जा ने परिणीति-राघव की शादी के वेन्यू उदयपुर पैलेस से कईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सानिया मिर्जा अपनी दोस्त की शादी में अपनी बहन के साथ पहुंची थी.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी परिणीति-राघव के संगीत सेरेमनी से अपनी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में मधु चोपड़ा फूल वाला मांग टिका लगाए खूबसूरत लग रही थीं.
ये तस्वीर परीणीति के मेहंदी फंक्शन की है. इस दौरान एक्ट्रसे टाई एंड डाई प्रिंट के कुर्ते में नजर आई थीं. परिणीति ने अपने लुक को हैवी नेकलेस के साथ कंपलीट किया था.