पति राघव चड्ढा संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, दर्शन के बाद माथे पर तिलक लगाए नजर आया कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लंबे वक्त के बाद एकसाथ स्पॉट किया गया. राघव के विदेश से लौटने के बाद ये स्टार कपल आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा.
परी और राघव ने मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों ने माथे पर तिलक भी लगवाया.
इस दौरान परिणीति चोपड़ा जहां ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहने नजर आई. वहीं राघव व्हाइट कुर्ते में दिखे.
मंदिर में दर्शन के बाद परी और राघव मीडिया से बचते हुए नजर आए. दोनों ने पैपराजी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया औऱ सीधा गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए.
कुछ तस्वीरों में राघव अपनी खूबसूरत वाइफ परिणीति को भीड़ से बचाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
परी और राघव की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि कपल ने पिछले साल दिल्ली में शादी की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था.
गणपति बप्पा के दर्शन करने के बाद ये तस्वीर परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-गणपति बप्पा मोरया!