जून में बेटी सुहाना संग 'किंग' की शूटिंग करेंगे शाहरुख खान, जानिए किस शहर में धमाका करेगी बाप-बेटी की जोड़ी
दरअसल हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख और सुहाना खान आईपीएल खत्म होने के बाद इसी साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इंडिया में नहीं बल्कि लंदन में होने वाली है. इसके लिए फिल्म की टीम को लंदन में ही कैमरे मिलेंगे, जहां कुछ बड़े एक्शन सीन शूट किए जाने की प्लानिंग हो रही है.
सुहाना खान अपने डैड के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले ट्रेनिंग ले रही हैं. क्योंकि सुहाना और शाहरुख की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है.
बता दें कि सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म में उनका काम दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
वहीं बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आए थे.
बताते चलें कि शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एक्टर हाल ही में डिहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुए एडमिट थे. फिलहाल उन्हं