Parineeti Chopra और Raghav Chadha की ये रोमांटिक फोटोज बना देगी आपका दिन, गजब की दिखी बॉन्डिंग
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्यार के किस्से मार्च महीने से खूब चर्चा में हैं. मीडिया के कैमरे इस लवबर्ड को कैमरे में कैद करने की ताक में रहते हैं. फैंस भी परिणीति और राघव चड्ढा की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.
परिणीति और राघव हाल ही में आईपीएल मैच देखने पहुंचे जहां हर किसी का ध्यान इस जोड़ी ने अपनी ओर खींच लिया. परिणीति जहां ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं राघव चड्ढा ब्लू शर्ट और पैंट में नजर आए.
दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग आईपीएल मैंच के दौरान देखने को मिली.
इससे पहले ये जोड़ी लंच पर एक साथ नजर आई थी. इस दौरान भी परिणीति और राघव चड्ढा मीडिया के कैमरे में कैद हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव 13 मई को दिल्ली में सगाई करेंगे. वहीं इसी साल अक्टूबर में दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे ऐसी खबरें भी आ रही है.
परिणीति चोपड़ा की सगाई में उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा भी अपनी फैमिली के साथ पहुंच सकती हैं ऐसी खबरें हैं. हालांकि अभी एक्ट्रेस की तरफ से सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं हुआ है.