Bollywood Kissa: जब परिणीति की वजह से अजय देवगन के बेटे ने मारा था उन्हें चांटा, जानिए फिर क्या हुआ
परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन ने फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में साथ काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
वहीं फिल्म रिलीज के बाद एक बार अजय देवगन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अपने बेटे युग के बारे में कई बातें शेयर की थी. इसी दौरान उन्होंने ‘गोलमाल अगेन’ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि, “ परिणीति की वजह से उनके बेटे युग ने उन्हें थप्पड़ मारा था.”
अजय ने बताया कि, “जब फिल्म में परिणीति चोपड़ा के कैरेक्टर की मौत हो जाती है तो युग वो देखकर काफी इमोशनल हो गया और रोने भी लगा. युग को देखकर फैमिली के बाकी सभी लोग हंसने लगे तो वो और गुस्सा हो गया. ऐसे में जब मैंने उससे पूछा कि, 'क्या हुआ?' तो उसने मुझे धीरे से थप्पड़ मारा और कहा कि मुझसे बात मत करो.’’
वहीं बात करें परिणीति को तो एक्ट्रेस आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं.
ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब दोनों को एकसाथ डिनर करते हुए देखा गया. वहीं डिनर के बाद अगले दिन ये कपल लंच डेट पर भी स्पॉट हुआ था.
दोनों की शादी की अफवाहें तब तेज हो गई जब परी हाल ही में राघव के साथ IPL मैच देखने के लिए पहुंचीं. दोनों की मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं.