लगातार 9 फिल्में रहीं फ्लॉप, 900 करोड़ की ब्लॉकबस्टर भी ठुकराई, फिर भी इस एक्ट्रेस का स्टारडम नहीं हुआ कम, पहचाना?
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं परिणीति चोपड़ा हैं. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी परिणीति बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स संग काम कर रही हैं. वे अब तक अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई सितारों संग फिल्में दे चुकी हैं.
परिणीति ने साल 2011 में लेडीज वर्सेज रिकी बहल से बॉलीवुड में डेब्यू किया और बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.
इसके बाद परिणीति ने इश्कजादे (2012), शुद्ध देसी रोमांस (2013) और हंसी तो फंसी (2014) जैसी हिट फिल्में दीं.
लेकिन फिर परिणीति की दावत-ए-इश्क (2014), किल दिल (2014), मेरी प्यारी बिंदू (2017), नमस्ते इंग्लैंड (2018) सहित कई फिल्में फ्लॉप रहीं. लेकिन वे फिर भी हमेशा चर्चा में बनीं रहीं.
2024 में परिणीति ने दिलजीत दोसांझ के साथ चमकीला से कमबैक किया. नेटफ्लिक्स फिल्म को खूब सराहा गया और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.
वहीं आप की अदालत शो के दौरान परिणीति ने खुलासा किया कि उन्होंने ओटीटी फिल्म चमकीला के लिए रणबीर कपूर की 900 करोड़ी एनिमल को ठुकरा दिया था.
बता दें कि रणबीर कपूर की एनिमल के लिए परिणीति पहली पसंद थीं लेकिन उनके द्वारा रोल ठुकराए जाने पर रश्मिका मंदाना को ये भूमिका ऑफर की गई थी.
परिणीति चोपड़ा को एनिमल ठुकराने का कोई अफसोस नहीं हैं वे कहती हैं कि उन्हें इस फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद अपना हमसफर (पति राघव चड्ढा) मिला. उससे बड़ी सफलता कोई नहीं है.
परिणीति फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं साथ ही वे अपने पति राघव संघ हैप्पी मैरिड लाइफ भी एंजॉय कर रही हैं.