जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाका, रिलीज होंगे ये मोस्ट अवेटेड फिल्में
राजकुमार राव की मालिक 11 जुलाई को थेटर्स में रिलीज़ होगी. भूल चूक माफ़ के बाद अब राजकुमार राव बिलकुल अलग अंदाज़ में अपने नए फिल्म में नज़र आएँगे.
सईयारा 18 जुलाई को थेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म के ज़रिये अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म परम सुंदरी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऑडियंस सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को रिलीज होगी सारा. इसमें अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकण सेन शर्मा, फातिमा सना शेख नज़र आने वाले हैं.
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर आँखों की गुस्ताखियाँ 11 जुलाई को थेटर्स में दस्तक देगी. शनाया कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी.
सन ऑफ़ सरदार के बड़े सक्सेस के बाद अब इस फिल्म का दूसरा सीक्वल जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज़ होगी.
महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें आश्विन कुमार लीड रोले में नज़र आएँगे.