अलविरा की शादी का कार्ड देख धर्मेंद्र हो गए थे दंग, सलीम खान के बारे में कही थी ये बात
फिल्म निर्माता सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी सलमा खान को बिना तलाक़ दिए हेलेन से शादी कर ली. उनकी दूसरी शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था
लेकिन सलीम खान के बड़ा कदम उठाने पर सुपरस्टार धर्मेंद्र भी चौंक गए थे. इस बात का खुलासा खुद हेलेन ने एक शो में किया
अरबाज खान के शो में हेलेन बतौर गेस्ट पधारीं. एक्ट्रेस ने बताया कि 1955 में बेटी अलवीरा की शादी की कार्ड में हेलेन का नाम भी छापा गया
सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी के साथ–साथ हेलेन का नाम भी शादी की कार्ड में छाप कर एक्ट्रेस को परिवार में समान हिस्सा दिया
ये बात जब धर्मेंद्र को पता चली तो वो चौंक गए क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हेलेन को इतनी जल्दी अपना कर खान परिवार में शामिल कर लिया जाएगा
सलीम खान के इस फैसले से उनका हेलेन के प्रति कमिटमेंट और सम्मान देखने को मिला. जिससे हेलेन को मुश्किल समय में हिम्मत मिली
सलीम की तरह ही धर्मेंद्र ने भी 2 शादियां की पहली प्रकाश कौर से और बिना तलाक़ लिए दूसरी शादी 1980 में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी