पंकज त्रिपाठी से लेकर जगदीप अहलावत...इंडस्ट्री में अपने दम पर जगह पक्की कर चुके हैं ये सितारे
बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके ऊपर किसी न किसी का हाथ हमेशा रहा है. लेकिन आज हम आपको उन दिग्गज अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत की वजह से ये मुकाम हासिल किया है.
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भला कौन नहीं जानता है. नवाजुद्दीन ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने शानदार अभिनय से लोगों को दीवाना बना दिया था. आज एक्टर का दुनियाभर में नाम है.
अभिनेता दीपक डोबरियाल ने भी इंडस्ट्री में अपनी मेहनत की बदौलत ये मुकाम हासिल किया है.
अभिनेता जगदीप अहलावत ने पाताललोक में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. जगदीप कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और एक्टर ने ये मुकाम बिना किसी गॉडफादर के हासिल किया है.
अभिनेता राजेश शर्मा फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं और अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं.