जब पहली बार बिग बी से मिले थे ‘पंचायत’ के ‘प्रहलाद चा’, जानिए क्यों चली गई थी एक्टर की नौकरी
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि फैजल मलिक सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी अहम रोल निभाया था. जहां से दोनों की दोस्ती हो गई. ऐसे में एक बार फैजल अनुराग कश्यप के साथ अमिताभ बच्चन के घर उनसे मिलने पहुंचे थे.
इस किस्से का जिक्र उन्होंने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बतया था कि जब मैं उनके घर पहुंचा तो काम के बारे में भूल गया. सबसे पहले मैंने अपनी कॉपी निकाली ताकि मैं उनका ऑटोग्राफ ले सकूं.
फैजल ने आगे बताया कि, ‘अमिताभ बच्चन का घर तो आलीशान है ही साथ ही उनकी आवभगत भी कमाल की है. उनके घर में जब आप जाते हो तो आपके लगातार खाने की चीजें आती रहेंगी. वहीं जब वो मुझसे बात कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे पूछा तिल के लड्डू खाओगे. तो मैं सोचा लड्डू आते ही मैं खा जाऊंगा, क्योंकि इनके तो दांत होंगे नहीं तो ये तो खा नहीं पाएंगे.’
एक्टर ने बताया कि, ‘लेकिन जैसे ही लड्डू हमारे सामने आए. अमित जी उसमें दो लड्डू तुरंत खा गए. तब मुझे ये देखकर हैरानी हुई और मैंने सोचा कि ये उम्र को लेकर नाटक ही करते हैं, ये सब झूठ है..ये आदमी तो अभी भी यंग ही है.’
फैजल ने ये भी बताया कि अगर बिग बी किसी स्क्रिप्ट को सुन रहे हैं. तो उनका ध्यान सिर्फ उसमें ही होगा, ये मैंने अपनी आंखों से देखा कि उनको 120 पन्ने की स्क्रिप्ट मुंहजुबानी याद थी. साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि पेज नंबर 62 पर गलती हुई है.
फैजल ने ये भी खुलासा किया कि, ‘मेरा बिग से मिलने का एक्सपीरियंस तो बेहद कमाल का रहा, लेकिन उसी दिन मैंने अपनी नौकरी भी खो दी. क्योंकि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझसे पूछा कि इसका शूट कब शुरू करना चाहिए. तो मैंने कहा अभी नहीं करना चाहिए. आप 6 महीने बाद शुरू करिएगा.’
फैजल ने कहा कि उनको ये कहना ही मेरी भूल थी और उनके घर की सीढ़ियों से नीचे उतरते-उतरते ही मेरी नौकरी चली गई थी. मुझसे कहा गया कि तुम इस प्रोजक्ट पर काम मत करो..