ना रणबीर, ना आलिया और ना ही सलमान खान, ये है देश का सबसे अमीर स्टार किड, 31सौ करोड़ है नेटवर्थ
देश के सबसे अमीर स्टार किड कोई और नहीं ऋतिक रोशन हैं. कई पॉपुलर स्टार किड्स ऋतिक से नेटवर्थ के मामले में बहुत पीछे हैं.
बता दें कि ऋतिक रोशन एक्टर से निर्देशक-निर्माता बने राकेश रोशन और पिंकी रोशन के बेटे हैं.
डीएनए और पब्लिकली अवेलेब आंकड़ों के मुताबिक 50 वर्षीय ऋतिक की कुल संपत्ति 3,100 करोड़ रुपये है. ऋतिक हाल ही में भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म, फाइटर में लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद के साथ उनका ये तीसरा कोलैबोरेशन था. इससे पहले सिद्धार्थ और ऋतिक साथ में बैंग बैंग! और वॉर कर चुके हैं.
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन को एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में शमशेर पठानिया (पैटी) की मुख्य भूमिका निभाने के लिए 50 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई थी.
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से अपनी शानदार शुरुआत की और तब से उन्होंने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और खुद को इंडस्ट्री में सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक के रूप में साबित भी किया है.
ऋतिक ने पिछले दो दशकों में 'कृष', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'अग्निपथ', 'काबिल' और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
फिल्मों के अलावा, ऋतिक रोशन के इनकम के कई सोर्स हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पोस्ट, खुद के प्रोडक्शन हाउस (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड), टेलीविजन शो, स्टार्ट-अप में इनवेस्टमेंट से खूब कमाई करते हैं.
ऋतिक का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड भी HRX के नाम से है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, एचआरएक्स की वैल्यू फिलहाल करीब 7,300 करोड़ रुपये हैय
'फाइटर' एक्टर के पास मुंबई में सी फेसिंग एक लैविश घर है. उनका लोनावाला में एक फार्महाउस भी है. इसके अलावा ऋतिक रेयर और महंगी घड़ियों और शानदार कारों के शौकिन हैं. उनकी कलेक्शन में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज़ II, मर्सिडीज मेबैक और मासेराती स्पाइडर शामिल हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिलहाल जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनके पास पाइपलाइन में ‘कृष 4’ भी है. विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, आगामी सुपरहीरो फिल्म वीएफएक्स पर भारी होने की उम्मीद है, और इसका बजट भी पिछली किश्तों की तुलना में अधिक होगा।