Palak Tiwari on her Father: पलक तिवारी ने पहली बार की पिता राजा चौधरी संग रिश्तों पर बात, कहा- एक नई शुरुआत...
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने पिता संग अपने रिश्तों को लेकर पहली बार खुलकर बात की है.
अपने पिता राजा चौधरी के साथ अपने बंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब रिश्तों की एक ताजा शुरुआत हो रहा है.
उन्होंने बताया, उनके पिता अब शांत हैं और वे अपने रिश्ते को फिर से बना रहे हैं. पलक ने आगे कहा कि वह और उनके पिता लंबे समय से एक-दूसरे से अलग हैं, लेकिन अब वे एक नई शुरुआत की योजना बना रहे हैं.
बता दें किश्वेता की शादी पहले राजा चौधरी से हुई थी लेकिन उनका रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए. राजा चौधरी बिग बॉस 2 के कंटेस्टेंट थे.
श्वेता तिवारी ने राजा पर घरेलू शोषण का आरोप लगाने के बाद 2007 में तलाक ले लिया था.
पलक को हाल ही में आदित्य नारायण और दीक्षा तूर के गाने मांगता है क्या के संगीत वीडियो में आदित्य सील के साथ देखा गया था, जो रंगीला के इसी नाम के 90 के दशक के क्लासिक नंबर का रीमिक्स है.
पलक को पिछले साल हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली के हिट म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. अभिनेता ने एक लघु फिल्म में भी काम किया है. उनकी फिल्म रोजी: द केसर चैप्टर इस साल किसी समय रिलीज होने वाली है.