बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस, कातिल अदाएं, पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर
हानिया की ये फोटोज वायरल हैं. तस्वीरों में वो रेड कलर की बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस में स्टनिंग लगीं.
इस बॉडीकॉन ड्रेस में हानिया किलर लग रही थीं. उन्होंने अपने इस लुक को नो मेकअप लुक से कंप्लीट किया.
हानिया पाकिस्तान की बोल्ड और गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं. उनके वेस्टर्न आउटफिट्स में फोटोशूट अक्सर वायरल रहते हैं. हानिया का ग्लैमरस अंदाज किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है.
हानिया ने अपनी फ्रेंड्स के साथ पोज दिए और खूब मस्ती की. फ्रेंड्स संग उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
हानिया ने बर्थडे केक काटते हुए भी वीडियोज और फोटोज शेयर किए. बता दें कि हानिया अपना बर्थडे 2-3 दिन पहले से शुरू करती हैं और बर्थडे के बाद तक भी सेलिब्रेट करती हैं.
वर्क फ्रंट पर हानिया को पिछली बार शो कभी मैं कभी तुम में देखा गया. इस शो में वो बहुत पसंद की गईं. हानिया का ये शो सुपरहिट रहा.
इंडिया में भी इस शो को काफी पसंद किया गया था. शो का आखिरी एपिसोड पाकिस्तान में थिएटर में रिलीज किया गया था.