जहां से मिला नेम-फेम उस मुंबई में कदम तक नहीं रखना चाहते थे एआर रहमान! क्या थी वजह
एआर रहमान संगीत की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं. अपने संगीत का जादू एआर रहमान ने सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी चलाया है.
उनके म्यूजिक में ऐसा जादू है जिसके चलते वे 2 बार ऑस्कर विनर रह चुके हैं.
एक बार एआर रहमान को मुंबई शिफ्ट होने और यहां काम करने का ऑफर मिला था. लेकिन सिंगर कंपोजर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
इसके पीछे की वजह थी अंडरवर्ल्ड माफिया कल्चर. उस वक्त मुंबई में इसका बहुत आतंक छाया हुआ था.
द हिंदू को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया था- 'एक बार सुभाष घई ने मुझे सजेशन दिया कि मुझे मुंबई में शिफ्ट कर लेना चाहिए. लेकिन मैंने कभी कंसिडर नहीं किया.'
सिंगर ने बताया कि उनका तो यूएस में घर था जो उन्होंने खरीदा था, लेकिन वो वहां भी शिफ्ट नहीं हुए. बता दें, एआर रहमान हॉलीवुड प्रोडक्शन्स तक के लिए भी काम कर चुके हैं. वहीं ढेरों हिंदी फिल्मों के लिए भी वो अपना संगीत दे चुके हैं.