Birthday Special: दिलीप कुमार की टॉप 5 क्लासिक फिल्में, जानें किस ओटीटी पर देख पाएंगे
कल यानी 11 दिसंबर को बॉलीवुड के 'ट्रैजेडी किंग' दिलीप कुमार का जन्मदिन है. सदी के महान एक्टर्स में शुमार, दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से बॉलीवुड को हमेशा यादगार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों में इमोशन, ड्रामा और परफेक्ट एक्टिंग की मिसाल देखी जा सकती है. अगर आप भी कल उनके बर्थडे पर उनकी यादगार फिल्मों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ये रही उनकी टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन्हें देख सकते हैं.
मुग़ल-ए-आज़म- ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी और दिलीप कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. हिस्टोरिकल रोमांस और शानदार डायलॉग्स के लिए मशहूर, ये फिल्म हमेशा क्लासिक बनी रहेगी. ओटीटी पर आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
गंगा जमुना - 1961 की ये फिल्म दिलीप कुमार के एंग्री यंग मैन अवतार को दिखाती है. फिल्म की कहानी दो भाइयों और उनकी जिंदगी की स्ट्रगलफुल कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. गंगा जमुना की दमदार एक्टिंग और इमोशन हमेशा याद रखी जाएगी. इसे नेटफ्लिक्स और ज़ी5 पर देखा जा सकता है.
नया दौर- 1957 में रिलीज़ हुई यह फिल्म रुरल लाइफ और मेहनतकश लोगों की कहानी को बड़े ही शानदार अंदाज में दिखाती है. दिलीप कुमार और शोभना सामंत की केमिस्ट्री ने इसे क्लासिक बनाया. ओटीटी पर यह फिल्म सोनी लाइव और अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
राम और श्याम- दिलीप कुमार की सुपरहिट डबल-रोल फिल्म, जिसमें उन्होंने 'राम' डरपोक और शांत, 'श्याम'बिंदास और निडर. दोनों किरदारों को कमाल की फिनेस के साथ निभाया. उनकी कॉमेडी और इमोशन का यह बेस्ट एग्ज़ाम्पल है. आप इसे यूट्यूब मूवीज़, एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
दीदार - 1947 में आई यह फिल्म रोमांस और ड्रामा का बेमिसाल संगम है. दिलीप कुमार और नर्गिस की जोड़ी ने इसे यादगार बनाया. फिल्म के रोमांटिक सीन आज भी दिल को छू लेते हैं. आप इसे यूट्यूब मूवीज और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
दिलीप कुमार की फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि हर किरदार में जज़्बात और सच्चाई देखने को मिलती है. 11 दिसंबर उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आप इन क्लासिक फिल्मों को देखकर 'ट्रैजेडी किंग' के एक्टिंग का जश्न मना सकते हैं.