बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं अजय-काजोल की बेटी Nysa Devgan? मनीष मल्होत्रा ने दिया हिंट
इसी बीच मनीष मल्होत्रा ने निसा की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर हिंट दिया है. मनीष मल्होत्रा ने निसा की कई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो एथनिक अवतार में नजर आ रही हैं.
फोटोज के कैप्शन में मनीष ने लिखा- निसा सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है. निसा इवारा कलेक्शन में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. मनीष की इस पोस्ट पर ऑरी ने कमेंट किया- आपके डेब्यू का इंतजार नहीं कर सकता हूं. वहीं काजोल ने रेड हार्ट इमोजी बनाए है.
फोटोज में निसा को ब्रोकेड लहंगे में देखा जा सकता है. उन्होंने पिंक और येलो कलर का लहंगा पहना. इसी के साथ नेकलेस वियर किया. इस लुक को उन्होंने कर्ली हेयर के साथ कंप्लीट किया.
इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप लिया. निसा इस पूरे लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही है. फैंस उनके लुक पर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि निसा के फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल रहते हैं. उनके वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक लुक्स पसंद किए जाते हैं.
निसा 22 साल की हैं. उनका जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था. निसा ने सिंगापुर से पढ़ाई की है.
निसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं.