पैसे बचाने के लिए पानी पीकर पूरे दिन गुजारा करती थीं ये एक्ट्रेस, स्ट्रगल यादकर छलका दर्द
नुसरत ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा जब मैं कॉलेज में थी तो वहां सिर्फ एक ही चीज थी जो फ्री में मिलती थी. और वो था पानी.
कॉलेज में हर जगह पानी के टैंक्स रखे थे. मुझे सुबह से रात जब भी भूख लगती थी तो मैं सिर्फ पानी पीती थी. ऐसा नहीं है कि मेरे पेरेंट्स के पास पैसा नहीं था.
नुसरत ने आगे कहा- ऐसा नहीं था कि मेरे पेरेंट्स मुझे पैसा नहीं देते थे या दे नहीं सकते थे. मेरे अंदर एक बात घर कर गई थी कि मुझे पैसे बचाने हैं.
मैं जब दोस्तों के साथ बाहर डिनर के लिए भी जाती थी तो वहां पर बस बैठ जाती थी. पैसे बचाने का कीड़ा इतना हो गया था.
नुसरत ने कहा-मैं कुछ खाने के लिए ऑर्डर ही नहीं करती थी. मैं बस दोस्तों के साथ बैठकर वहां से आ जाती थी.
नुसरत ने बॉलीवुड में 2006 में आई फिल्म जय संतोषी मां से डेब्यू किया था. इसके बाद से वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें प्यार का पंचनामा से पहचान मिली थी.
नुसरत की फिल्म छोरी 2 की बात करें तो ये प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में नुसरत के साथ सोहा अली खान अहम किरदार निभाती नजर आई हैं. सोहा ने लंबे समय के बाद एक्टिंग में कमबैक किया है.