नुपुर सेनन या स्टेबिन बेन, किसके पास है ज्यादा दौलत? जानिए कपल की नेटवर्थ
सेनन परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है. कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
कुछ ही दिन पहले नुपुर ने स्टेबिन बेन के साथ सगाई की है. जहां स्टेबिन ने उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज किया और उन्हें रिंग पहनाई.
वहीं अब सगाई और शादी के बीच कपल को लेकर फैंस के बीच उनकी उम्र और नेटवर्थ को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.
बता दें, स्टेबिन बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था, यानी जनवरी 2026 तक इनकी उम्र 32 साल है. नूपुर सेनन का जन्म 15 दिसंबर 1993 को हुआ था, इस लिहाज से नूपुर भी अभी 32 साल की हैं. स्टेबिन उम्र में नूपुर से केवल 9 महीने बड़े हैं. दोनों एक ही उम्र के हैं, इसलिए उनके बीच कोई बड़ा एज-गैप नहीं है.
सफलता के मामले में दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में शानदार काम कर रहे हैं. नेटवर्थ देखें तो स्टेबिन के नेटवर्थ की साफ जानकारी नहीं है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास मुंबई में 6.67 करोड़ का आलीशान डुप्लेक्स घर और 7.25 करोड़ की लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें लैम्बोर्गिनी उरुस भी शामिल है.
वहीं नूपुर की नेटवर्थ लगभग 16 से 17 करोड़ के बीच है. उनकी कमाई का जरिया म्यूजिक वीडियो (जैसे 'फिल्हाल'), फिल्में ('टाइगर नागेश्वर राव') और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
इन दिनों अपनी शादी की रस्मों में काफी बीजी है. शादी के फंक्शन से कई विडियोज और फोटोज सामने आए है. वहीं खबरें हैं कि दोनों कल यानी 11 जनवरी को उदयपुर में शादी रचाएंगे.