Bhagyashree House Photos: जिम से लेकर गार्डन तक...भाग्यश्री के घर में हैं ये लग्जरी सुख-सुविधाएं, देखिए इनसाइड तस्वीरें
भाग्यश्री अपने पति हिमालय दासानी के साथ मुंबई के पारले इलाके में एक लग्जरी तीन मंजिला हाउस में रहती हैं.
एक्ट्रेस का ये घर जितनी आलीशान है. उतनी ही उसका इंटीरियर भी लाजवाब है. जिसे देखकर आपकी आंखे भी खुली रह जाएंगी.
भाग्यश्री ने अपने घर को अंदर से तो सजाया है. साथ ही बाहर भी उन्होंने एक बड़ा सा गार्डन एरिया बनवाया हुआ है. जिसमें पूल के साथ कई तरह के पेड़-पौधे हैं.
वहीं घर का लैविश और सुंदर बनाने के लिए इसमें मार्बल के साथ-साथ कई जगहों पर वुडन वर्क भी किया गया है.
घर का लिविंग रूम भी काफी बड़ा है. जहां पर रेड सोफे रखे गए है. ये तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर की हैं.
भाग्यश्री 53 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखती हैं. इसलिए उन्होंने घर में एक जिम एरिया भी बनाया हुआ है. बता दें कि NRI Wives 12 मई को रिलीज होने वाली हैं.