बैंक बैलेंस होने वाला था ‘जीरो’, आज 10 करोड़ का घर और 2 करोड़ फीस, जानें कैसे बनाई करोड़ों की दौलत
नोरा ने इंडिया में पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. वो जब कनाडा से भारत आईं थीं तब उनके पास सिर्फ 5000 रुपये थे. इंडिया आकर उन्होंने बहुत मेहनत की. अपनी हिंदी पर काम किया और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई.
नोरा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. वो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.
नोरा फतेही को असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली थी. बिग बॉस के बाद से नोरा को काफी काम मिलने लगा था. उन्होंने कई डांस नंबर्स किए हैं.
दिलबर और हाय गर्मी सॉन्ग ने नोरा को इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई. उसके बाद से वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
नोरा की नेटवर्थ की बात करें तो ये 40 करोड़ है. उन्होंने 10 करोड़ का आलीशान घर लिया था. वो एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं. साथ ही कई डांस रियलिटी शो को जज करती हुई भी नजर आती हैं. जिसके लिए वो मोटी रकम लेती हैं.
नोरा को लग्जीरियस हैंड बैग का बहुत शौक है. बैग्स को लेकर उनका ऑब्सेशन इतना ज्यादा हो गया था कि उनके अकाउंट का बैलेंस जीरो होने वाला था.
नोरा ने इंस्टेंट बॉलीवुूड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक समय पर उनका ऑब्सेशन इतना ज्यादा हो गया था कि वो सारी सेविंग्स बैग पर लगाने लगी थीं. मगर उनके मैनेजर उन्हें नहीं टोकते तो उनका अकाउंट बैलेंस जीरो हो जाता.