Nitin Desai की मौत के बाद बेटी ने बताया कर्ज का पूरा सच, तो क्या इस वजह से आर्ट डायरेक्टर ने ले ली अपनी जान?
नितिन देसाई के अपने फिल्म स्टूडियो एनडी फिल्म स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी. नितिन की खुदखुशी की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. खबरों की मानें तो नितिन ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे, इसी से तंग आकर उन्हें सुसाइड कर ली.
हालांकि नितिन देसाई की बेटी मानसी नितिन देसाई ने अब इन सारी खबरों का सच बताया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में मानसी ने बताया कि उनके पापा पर कितना कर्ज़ था और कितना वो चुका चुके थे.
मानसी ने कहा 'मैं लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो झूठ फैलाना बंद करें. उनके ऊपर 181 करोड़ का कर्ज था और 86.31 करोड़ का वो चुका चुके थे. हमने फरवरी 2020 को ही पेमेंट कर दिया था उसके बाद वो लोग 6 महीने का इंट्रेस्ट और मांग रहे थे तो मेरे पापा ने अपना Powai वाला ऑफिस बेच दिया'
'उनका फ्रॉड करने का कोई इरादा नहीं था. वादे के अनुसार वो अपने सारे पेमेंट कर रहे थे.पैनडेमिक की वजह लंबे समय तक स्टूडियो बंद रहा वहां कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ इस वजह से वो अपने पेमेंट रेगुलर नहीं कर पा रहे थे.'
नितिन देसाई की मौत से जाहिर है उनकी पत्नी और बेटी टूट गई हैं. आर्ट डायरेक्टर के अंमित संस्कार की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें मानसी अपने पापा की अर्थी को कंधा देती हुई दिख रही थीं.
नितिन देसाई का अंतिम संस्कार उनके एनडी फिल्म स्टूडियो में ही किया गया. आर्ट डायरेक्टर की अंतिम यात्रा में आमिर खान और आशुतोष गोविरकर भी शामिल हुए थे.