Bachchan Family: बुरी तरह होती हैShweta Bachchan संग जया बच्चन की लड़ाई! झगड़े में मां-बेटी कर देती हैं ऐसा नुक्सान?
जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी जया का गुस्से वाला अवतार ही नजर आ रहा है. लेकिन क्या असल जिंदगी में भी जया को इतना ही गुस्सा आता है?
अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी मॉम की और उनकी जब लड़ाई होती है तो वे काफी गुस्से में आ जाती हैं.
बच्चन फैमिली में हर कोई खास मूड के साथ रहता है. जैसे अमिताभ बच्चन को हमेशा अटेंशन चाहिए होती है, तो वहीं श्वेता और जया बच्चन की अक्सर लड़ाइयां होती है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन ही हैं घर में जो किसी को भी परेशान नहीं करते.
श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिषेक जब अपनी मॉ के साथ होते हैं तो कहते हैं- येस मॉम यू आर राइट, फिर जब वह डैड के साथ होते हैं तो उनकी तरफ हो जाते हैं और कहते हैं- येस डैड यू आर राइट. ऐसे में वे असहमतियों से बच जाते हैं और परेशानी खड़ी नहीं करते.
वहीं जया बच्चन और श्वेता बच्चन का स्वभाव काफी अलग है.
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जब श्वेता और उनकी मॉम जया बच्चन को इनवाइट किया गया था तब उनसे पूछा गया था कि क्या मां बेटी की आपस में कभी लड़ाई होती है?
ऐसे में जया बच्चन पहले तो इस सवाल का जवाब देने में झिझकी थीं, फिर उन्होंने कहा था- हम फाइट नहीं करते, हम एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं. इस पर श्वेता बच्चन ने तुरंत रिएक्ट किया था.
श्वेता ने कहा था- मम्मा वी फाइट, हम लड़ते हैं. शुगरकोट तो मत करो. ऐसे में जया ने बताया कि हम तो गुस्से में फोन भी दे मारते हैं
इस पर श्वेता ने फिर जया बच्चन को करेक्ट करते हुए कहा था- हम नहीं आप मारते हो फोन. आप मारते हो तो मैं भी मार देती हूं.
श्वेता ने भाई अभिषेक के लिए कहा था- अभिषेक नॉन स्टॉप बात करते हैं. उनके पास हर किसी के लिए राय है, जिसे वह बोलते जरूर हैं.