Falguni Pathak के साथ चल रहे विवाद के बीच Neha Kakkar ने शेयर की तस्वीरें, जमकर कर रही हैं गाने को प्रमोट
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने के चलते सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं सिंगर अपने इस गाने को हर जगह प्रमोट करने में लगी हुई हैं.
'मैंने पायल है' के रीमेक वर्जन को सुनने के बाद फाल्गुनी पाठक के सामने बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.
फाल्गुनी पाठक के बयान के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह अपने गाने को जमकर प्रमोट करती नजर आ रही हैं.
खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा - मैंने पायल है छनकाई, ओ साजना
नेहा कक्कड़ की इन खूबसूरत तस्वीरों पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने माय प्रिंसेस लिखकर नेहा को स्पेशल फील करवाया है.
वहीं बात करें फाल्गुनी पाठक के रिएक्शन की तो नेहा कक्कड़ का ये रीमेक वर्जन सुन सिंगर काफी नाखुश हैं.
लोग लगातार सोशल मीडिया पर सिंगर नेहा कक्कड़ को उनके इस नए गाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
जमकर हो रही ट्रोलिंग के बीच नेहा के इस गाने ने 20 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.