Neha-Rohanpreet Love Story: नेहा कक्कड़ से पहले शादी नहीं करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर ऐसे पहुंची थी सात फेरों तक बात
सिंगर नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून, 1988 को हुआ था. मंगलवार को वह अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था. नेहा ने 24 अक्टूबर, 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी.
शादी से पहले नेहा और रोहन कुछ दिनों तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन क्या आप जानते हैं रोहनप्रीत ने किसी वजह से नेहा से शादी करने से मना कर दिया था.
द कपिल शर्मा शो' में नेहा ने इस बात का खुलासा किया था. दरअसल, रिलेशनशिप की शुरुआत में नेहा ने रोहनप्रीत से कहा कि वह किसी रिलेशनशिप में लंबे समय तक नहीं रहना चाहती बल्कि शादी करना चाहती हैं.
यह सुन रोहनप्रीत थोड़ा डर गए क्योंकि उनकी उम्र उस समय सिर्फ 25 साल थी. इसके बाद रोहनप्रीत ने नेहा से शादी करने से मना कर दिया था.
इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि एक दिन नशे में रोहनप्रीत ने नेहा को फोन कर अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं.
हालांकि नेहा ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. दूसरे दिन जब दोनों की मुलाकात हुई तो रोहन ने कहा कि वह सच में शादी करना चाहते हैं.
तो कुछ इस तरह नेहा और रोहन की लव स्टोरी पूरी हुई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.