Photos: Delivery Room में Labour Pain से तड़प रही Neha Dhupia को यूं संभाल रहे थे Angad Bedi, देखिए अस्पताल की तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार कपल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) हाल ही में दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं. नेहा ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में पूरी फैमिली बेहद खुश है और अब सोशल मीडिया पर नेहा और अंगद की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें लेबर रूम में बच्चे के जन्म के दौरान की हैं.
बच्चे के ज्नम के दौरान अंगद बेदी पल पल नेहा धूपिया का ख्याल रखते दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही वो पत्नी नेहा धूपिया पर अस्पताल में खूब प्यार लुटाते भी नजर आए.
तस्वीरें अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप नेहा और अंगद के बीच की इंटीमेसी, प्यार और खुशी साफ तौर पर देख सकते हैं.
अंगद बेदी और नेहा धूपिया के इस अंदाज को इस कपल के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
बता दें कि नेहा धूपिया से अस्पताल में मिलने के लिए उनकी दोस्त सोहा अली खान भी पहुंची थीं.
इसके साथ ही लेबर रूम से नेहा की ये सेल्फी भी सामने आई है. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए नेहा ने लिखा है, 'मुझे याद है वो दर्द'.
बता दें कि नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी सारे मैटरनिटी फोटोशूट कराए थे दो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे थे.