Blouse: सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ बेहद खास बना देती हैं Kangana Ranaut, कमर और टैटू से नहीं हटती नजरें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों के साथ साथ फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं. कंगना रनौत को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और उनके पास एक से एक शानदार साड़ियों का कलेक्शन हैं.
कंगना की खास बात ये हैं कि वो अपनी सिंपल से सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीम अप कर बेहद खास बना देती हैं.
कंगना की साड़ियों से ज्यादा उनके ब्लाउज के चर्चे होते हैं. अक्सर कंगना अपने डीप नेक ब्लाउड में अपनी खूबसूरत कमर और बैक टैटू फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
इसके साथ ही तमाम कॉटन और लिनिन साड़ियों को पर भी कंगना एक से एक शानद्रा ब्लाउज कैरी करती हैं.
महिलाओं के बीच कंगना के ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं, इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कंगना ने सिल्क साड़ी को फुल स्लिव्स बाउज और क्लोज नेक के साथ टीम अप किया और इस लुक में कंगना की बैक पर हर किसी की नजरे थम रही थी. कंगना ये लुक विराट अनुष्का की रिसेप्शन का है.
इसके साथ ही कंगना एयरपोर्ट पर भी सबसे ज्यादा सिंपल साड़ी पहने सफर करना पसंद करती हैं. इस तस्वीर में आप कंगना को बैक टाइंग ब्लाउज में देख सकते है.
वहीं कंगना के इस लुक की बात करें तो साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि कैसे उन्होंने अपनी इस लाइट वेट प्लेन साड़ी को सिजलिंग ब्लाउज के साथ पहनकर हर किसी को देखने पर मजबूर कर दिया.
कंगना की यही खायिसत है कि वो अपने सिंपल से सिंपल लुक से भी भरी महफिल में हाईलाइट रहती हैं.
कंगना नेट साड़ी को स्ट्रीप ब्लाउज के साथ पहनकर जब इवेंट में शरीक होने के लिए पहुंची तो जैसे हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया.
इस सिल्प साड़ी को कंगना ने स्लिवलेस कंट्रास्ट बालउज के साथ टीमअप किया. उनका ये लुक भी खूब वायरल हुआ था.
बता दें कि कंगना अपनी बैक को फ्लॉन्ट करना खूब पसंद करती हैं. उन्होंने अपने बैक पर टैटू भी गुदवाया हुआ है साथ ही बालों को भी वो बहुत कम की कमर पर डाले दिखती हैं. अक्सर कंगना साड़ी में बालों का जुड़ा ही बनाए रखती हैं.
कंगना ने एक फोटोशूट कराया है था और इसमें को किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं.
इस कॉटन साड़ी को कंगना ने बेहद सिंपल ब्लाउज के साथ काफी स्टाइलिश टच दिया है.
बता दें कि कंगना का ये ब्लाउज लुक उनका सिग्नेचर लुक माना जाता है.
कंगना के कलेक्शन में शायद ही दुनिया भर की कोई ऐसी साड़ी हो जो देखने को ना मिलती हो. कंगना जहां भी जाती है वो साड़ियों की शॉपिंग करना कभी नहीं भूलती.