Neeru Bajwa Love Life: अमित साध के साथ 8 साल तक रिलेशन में रही थीं ये पंजाबी हसीना, फिर एक्टर से ब्रेकअप कर रचाई शादी
नीरू बाजवा तीन बच्चों की मां होने के बावजूद कमाल की फिटनेस रखती हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरत के लाखों लोग दीवाने हैं.
वहीं काम के अलावा नीरू ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस को एक वक्त में बॉलीवुड एक्टर अमित साध से बेइंतहा मोहब्बत थी. दोनों ने 8 साल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में बिताए.
लेकिन फिर अचानक से नीरू ने अमित से सारे रिश्ते तोड़ लिए. जिसकी वजह से एक्टर काफी दिन तक दुखी रहे थे. खबरों की मानें तो नीरू ने अमित तब ब्रेकअप किया जब एक्टर ने बिग बॉस शो में थे. जब शो में अमित को इस बात की खबर मिली थी तो वो खूब रोए भी थे.
वहीं बिग बॉस बाहर आकर अमित ने कहा था, “ वो नीरू बाजवा से बेहद प्यार करते थे. उनके लाइफ से जाने के बाद मैंने बहुत मुश्किल से जिंदगी दोबारा शुरू की है.” हालांकि अभी तक दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है.
बता दें कि अमित से अलग होने के बाद नीरू ने साल 2015 में हैरी रंधावा से शादी कर ली. अब वो अपने पति और बेटियों के साथ कनाडा में रहती हैं और शूटिंग के वक्त ही पंजाब आती हैं.