Sanjay Dutt House Pics: संजय दत्त के घर के हर कोने में बसते हैं सुनील दत्त और मां नरगिस, दिल छू लेंगी 'बाबा' के घर के विला की तस्वीरें
ABP Live | 21 Mar 2023 05:39 PM (IST)
1
ये है एक्टर के घर का लिविंग एरिया जो काफी बड़ा है. इसमें बैठने के लिए व्हाइट कलर के सोफे लगाए गए हैं.
2
संजय के घर में व्हाइट और ब्लैक मार्बल फ्लोरिंग की गई है. इसके अलावा आपको दीवारों पर महंगी पेंटिंग भी देखने को मिलेगी.
3
ये संजय और मान्यता का बेडरूम है. जहां बेड के पीछे वाली दीवार पर नरगिस और सुनील दत्त की फोटो लगाई हुई है.
4
इसके अलावा घर के हर कोने में आपको सुनीत दत्त के बड़ी-बड़ी तस्वीरें देखने को मिलेगी.
5
ये घर का डायनिंग एरिया है. जहां पर दीवार से मैचिंग का टेबल और चेयर लगाई गई है.
6
बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी की है. दोनों आज एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स हैं.