'तस्करी' ही नहीं नीरज पांडे की ये सीरीज भी हैं मस्ट वॉच, देखते टाइम पलक भी नहीं झपकाना भूल जाएंगे
नीरज पांडे सिर्फ फिल्म ‘तस्करी’ के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दमदार वेब सीरीज के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी कहानियां सस्पेंस, देशभक्ति, इमोशन और रियल घटनाओं से जुड़ी होती हैं जो लोगों को बिना पलक झपकाए देखने पर मजबूर कर देती हैं. अगर आपको थ्रिलर और इंटेंस कंटेंट पसंद है तो नीरज पांडे की ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए.
स्पेशल ऑप्स (डिज्नी+ हॉटस्टार)- ‘स्पेशल ऑप्स’ नीरज पांडे की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है. इसकी कहानी रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो देश में हुए बड़े आतंकी हमलों के पीछे छिपे एक मास्टरमाइंड की तलाश करता है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग जगहों पर फैले एजेंट्स मिलकर एक बड़े मिशन को अंजाम देते हैं. केके मेनन का किरदार इस सीरीज की जान है.
स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी (डिज्नी+ हॉटस्टार)- ये सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का प्रीक्वल है. इसमें हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी दिखाई गई है कि वो कैसे रॉ ऑफिसर बने और किन हालातों से गुजरकर उन्होंने देश के लिए काम करना सीखा. इसमें उनके निजी संघर्ष और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों को अच्छे से दिखाया गया है.
बंदों में था दम! (जियो सिनेमा)- ‘बंदों में था दम!’ एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट क्रिकेट सीरीज की कहानी दिखाती है.
ये सीरीज सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि उस दौर के इमोशन दबाव और हालात को भी सामने लाती है.
खाकी: द बिहार चैप्टर (नेटफ्लिक्स)- ये सीरीज बिहार के क्राइम, राजनीति और पुलिस सिस्टम पर आधारित है. कहानी एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो माफिया और अपराधियों से लड़ता है. सीरीज में पावरफुल डायलॉग्स और रियल टच देखने को मिलता है.
द फ्रीलांसर (डिज्नी+ हॉटस्टार)-‘द फ्रीलांसर’ एक रेस्क्यू मिशन पर आधारित थ्रिलर सीरीज है. इसमें एक आदमी को आतंकियों के कब्जे से एक लड़की को बचाने की जिम्मेदारी मिलती है. कहानी सस्पेंस से भरी है और हर एपिसोड आपको आगे देखने के लिए मजबूर करता है.